रिपोर्ट- संतोष तिवारी, जगदलपुर।  बीजापुर के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित एरिया में  पांच वर्षो से अधिक समय से लगातार काम रहे दो जवानों को अदम्य साहस के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक से नवाजा जाएगा। यह सम्मान 26 जनवरी 2018 को मिलेगा। जिन दो जवानों को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने जा रहा है उसमें बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट को दूसरी बार और थाना प्रभारी जांगला रामेश्वर देशमुख को पहली बार रायपुर में  राज्यपाल की ओर से राष्ट्रपति पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री आवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इन दोनों पुलिस अधिकारी 15 पुलिस-नक्सली मुठभेड़ कर करीब 25 -26 नक्सली को मार गिराये और कई नक्सलियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। नक्सलियों की ओर से दोनों अधिकारियों जान से मारने की कई धमकियां मिल चुक है। फिर बीते 5 सालों से लगातर वे माओवाद प्रभावित इलाके में रहकर निडरता के साथ काम कर रहे हैं।