चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने चोरी की वारदात के पहले ज्वेलर्स दुकान के सामने टेंट लागाया और फिर ताला तोड़ा। इसके बाद चोरी करने के लिए दुकान में घुस पाते उसके पहले दुकान संचालक के घर अलार्म बज गया। फिर क्या था चोर उलटे पांव भाग खड़े हुए। अलार्म के कारण बड़ी चोरी होने से बच गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार वारदात इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र रोड की है। दो बदमाश शोरूम के बाहर पहले कपड़े का टेंट लगाया फिर जैसे ही ताला तोड़ने का प्रयास किया अलार्म बज गया। अलर्ट सीधे दुकान मालिक के पास पहुंचा। वारदात तेजस जायसवाल की कुबेर ज्वेलर्स शोरूम की है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी की सूचना शोरूम संचालक ने सबंधित पुलिस थाने को दी है। बताया जाता है कि रात को वारदात के दौरान शोरूम संचालक के मोबाइल पर अलर्ट का मैसेज पहुंचा था।

Read More: बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या: अलसुबह वारदात को दिया अंजाम, हमलावर मौके से फरार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H