रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में काचेवानी रेलवे स्टेशन को जोडने का कार्य एवं ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यों, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जा रहा है. यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 29 अगस्त से 06 सितम्बर तक किया जाने की घोषणा की गई थी.
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त करने की घोषणा की गई थी. जिसमें दोनों गाड़ियों भी शामिल थी. लेकिन अब इन ट्रेनों को फिर से चलाने की घोषणा रेलवे ने की है.
1. दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा.
2. दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा.
3. दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को हावड़ा एवं अहमदाबाद से छूटने वाली 12834/ 12833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा
- हवस का गंदा खेलः कोचिंग से लौट रही 8 साल की बच्ची को देख अधेड़ की डोली नियत, पास बुलाकर…