कंबोडिया-आपने पैट भरने के लिए पैसा कमाने की बात तो सुनी होगाी. लेकिन क्या आपने किसी को कमाने के लिए खाने की बात सुनी है. थोड़ा हैरान होंगे आप लेकिन ये बात सही है. दरअसल मामला कंबोडिया का है. यहां एक महिला को पैसा का इतना लालच हो गया है कि वो विलुप्त होते कुछ जानवरों को मारकर खाने लगी. इस महिला का नाम ऐह लिन टुच है, जो एक यूट्यूब चैनल चलाती है. जिसमें वो जंगली जानवारों को मारकर खाने का वीडियो बनाती है. लड़की वीडियोज को वो यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करती है, जिससे उसे अच्छी खासी कमाई होती है. पर महिला ने ज्यादा कमाई की भूख को शांत करने के लिए संरक्षण प्राप्त प्रजाति की बिल्ली को मारकर खा लिया.
बता दें कि शुरुआत में ये महिला अपने पति के साथ मिलकर वीडियो बना रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महिला ने सांप, मेंढक, जंगली पक्षी और कई समुद्री जीव कैंप में पकाकर खाए और बकायदा इनके वीडियो भी अपलोड किया है. जिन जानवरों को इन्होंने मारा उनमें संरक्षित बिल्ली की प्रजाति फिशिंग कैट (Prionailurus viverrinus), किंग कोबरा और हेरॉन पक्षी भी थे.
पर्यावरण मंत्रालय ने लिया संज्ञान
महिला इन्हें पोस्ट करने के बाद वीडियो को जमकर वायरल हो गया. जिसके बाद देश के पर्यावरण मंत्रालय ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और इनकी खोज शुरू कर दी. दोनों को कंबोडिया के उसी जंगल से पकड़ा गया जहां ये वीडियोज बना रहे थे.
दोनों ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने इन जानवरों को खाया जरूर है पर इनका शिकार नहीं किया. ये जानवर उन्होंने बाजार से खरीदे थे. कंबोडिया सरकार ने कहा है कि जांच की जा रही है, और रिपोर्ट आने पर तय किया जाएगा कि इन्हें कितनी सजा मिलेगी.
देखिए तस्वीरें-