संतोष गुप्ता,जशपुर. महिला पटवारी के साथ मार-पीट और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.महिला पटवारी का आरोप है कि जब वह सरकारी काम से अपने स्कूटी से लौट रही थी. उस दौरान एक आरोपी ने कांच की बोतल से उसके शरीर में वार किया था. जिससे उसके हाथ में चोट आई है.
महिला पटवारी के रिपोर्ट दर्ज कराने के महज 6 घंटे बाद ही तपकरा पुलिस ने दोनों हिरासत में ले लिया है. मिली जानकरारी मुताबिक दोनों आरोपियों को पुलिस गुरूवार को कुनकुरी न्यायालय में पेश करेगी. पुलिस, आरोपी सुदर्शन (30) निवासी सिंगीबहार एवं श्रवण (20) निवासी सिंगीबहार को अपने हिरासत में लेने के बाद गहन पूछ-ताछ कर रही है कि आखिर दोनों ने किस कारण से महिला पटवारी के साथ मार-पीट करने के बाद जान से मारने की धमकी दी दी थी. तपकरा पुलिस दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 34, 253 एवं 506 के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई कर रही है.
साजबहार की पटवारी है महिला….
दरअसल महिला पटवारी प्रियंका पैंकरा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम तपकरा में रहती है और साजबहार की पटवारी है. वो बुधवार को अपनी स्कूटी से शासकीय कार्य हेतु बी0एल0ओ0 से मतदाता सूची की जानकारी लेने ग्राम लठबोरा जा रही थी. उसी दौरान ग्राम सिंगीबहार का सुदर्शन राम एवं उसके साथ एक अन्य लड़का, नामनी आंगनबाड़ी के पास मोटर सायकिल में थे.
यह भी पढ़ें :शादी का झांसा देकर कर रहा था दैहिक शोषण, जब युवक के घर पहुँची पीड़िता नाबालिग युवती तो परिजनों ने की जमकर मारपीट…
पटवारी ने आगे बताया कि वो स्कूटी से जा रही थी कि उसी दौरान सुदर्शन राम के द्वारा कांच की बोतल से स्कूटी के पीछे वाली इंडिकेटर में मारा तथा जान से मारने की धमकी देकर बांयें हांथ के बांह में मारा . किसी तरह वो वहां से बचकर अपनी मौसी जयमती बाई के घर गई तथा उन्हे घटना के बारे बतया. इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की.
उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसे जान से मारने की धमकी देकर बोतल से मारकर सुदर्शन एवं उसके साथी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया गया है. बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी है.