श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव कोटली देवन के मुख्य मार्ग पर दिहाड़ी कर घर को लौट रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक मजदूरी का काम करते थे ।
सड़क हादसा में मृतकों की पहचान हरजिंदर सिंह पुत्र भोला सिंह, भूपिंदर सिंह पुत्र शमिंदर सिंह व इकबाल सिंह पुत्र परविंदर सिंह निवासी कोटली देवन के रूप में हुई है। मृतकों की आयु 18 से 20 वर्ष की है, जो तीनों कुंवारे थे। उधर,घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव कोटली देवन निवासी मनप्रीत सिंह ने बताया कि वह गांव से बाहर किसी कार्य के लिए गया हुआ था।उसे सूचना मिली कि गांव के तीन युवक सड़क पर घायलावस्था में पड़े हैं। वह तुरंत गाड़ी लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। लेकिन दो युवक मृत अवस्था में थे जबकि एक की सांसें चल रहीं थीं। जिसे तुरंत सिविल अस्पताल मुक्तसर लाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतक युवक गरीब परिवारों से संबंधित हैं और मजदूरी का काम करते थे।
- बड़ा हादसा: आग में जलकर 12 कुत्ते की मौत, डॉग लवर का आरोप आग लगी नहीं लगाई गई
- ‘उद्धव ठाकरे ‘विश्वासघाती’, ‘बीजेपी ने उनके जैसे गद्दारों को घर बैठा दिया…’, अमित शाह का शिवसेना-यूबीटी चीफ पर तीखा हमला
- ओडिशा : आज से जनता के लिए खुलेगा “राजभवन उद्यान”
- मकर संक्रांति पर महादेवघाट में भव्य खारुन गंगा महाआरती और भजन संध्या का होगा आयोजन
- ‘महाकुंभ में शामिल होंगे बिहार के लाखों श्रद्धालु’, दिलीप जायसवाल ने कहा- आज से नए दिन की शुरुआत, विपक्ष पर जमकर बोला हमला