देव चौहान, भोजपुर(रायसेन)। मध्य प्रदेश की बाड़ी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राज्यस्तरीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 14 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक डीजल ऑटो जब्त किया है। इसके साथ ही नाबालिग सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कई आरोपियों पर पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, यह गिरोह चोरी के वाहनों का उपयोग अवैध लकड़ी और शराब की सप्लाई के लिए करता था। इसके साथ ही इन वाहनों से अन्य आपराधिक वारदातों को भी अंजाम दिया जाता था। जब्त किए गए वाहनों की कुल कीमत 8 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। गिरोह रायसेन, नर्मदापुरम, भोपाल और अन्य जिलों में सक्रिय था।
22 जनवरी 2024 को बाड़ी थाना क्षेत्र के निवासी दिनेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक MP38-MD6849 बाड़ी बस स्टैंड से चोरी हो गई। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रमगढ़ा में एक व्यक्ति राजू धानक चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आया है।
दुकान के सामने बैठे शख्स की मौत, अचानक गिर गया फिर नहीं उठा, शादी के बाद छोड़कर भाग चुकी है पत्नी
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजू धानक को हिरासत में लिया। इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान अन्य आरोपियों का सुराग मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया। रायसेन जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे और बाड़ी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आदिति बी सक्सेना के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी राजेश तिवारी और सुरेश नारायण दुबे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक