हेमंत शर्मा, रायपुर। चोरी करते समय पकड़े जाने के बाद पकड़ने गए पुलिस अधिकारी से बदसलूकी कर धक्का-मुक्की करने लगा. यहां तक एएसआई के पेट में दांत गड़ा दिया. आखिरकार आरोपी को पकड़कर थाने ले जाया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 353, 511, 380, 186 और 457 के तहत केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, विनोभा भावे नगर निवासी ओमप्रकाश वर्मा ने नाम के व्यक्ति के घर में बीती रात अज्ञात चोर चोरी करने की नियत से घुसकर अलमारी के हैंडल को तोड़कर उसमे रखे सोने-चांदी के जेवरात को उठाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान ओमप्रकाश ने चोर देख लिया. ऐसे में भागने की कोशिश करते हुए आरोपी भागने का पैर सीढ़ी से फिसल गया. इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक टंडन बताया.

घर मालिक ने सिविल लाइन पुलिस को चोर के पकड़े जाने की सूचना दी. इस पर एएसआई ओंकार नाथ त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. इसी दौरान आरोपी दीपक टंडन एएसआई से बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की करने लगा. यहां तक अपने आप को छुड़ाने के लिए उसने एएसआई के पेट मे दांत तक गड़ा दिया. किसी तरह आरोपी को पकड़कर थाने ले जाया गया. आरोपी दीपक टंडन के खिलाफ धारा 294, 506, 353, 511, 380, 186 और 457 के तहत केस दर्ज किया गया है.