नितिन नामदेव, रायपुर। चोरों के हौसले बुलंद है. टेस्ट ड्राइव के नाम पर चोर KTM बाइक लेकर फरार हो गया. आरोपी का 15-20 मिनट इंतजार करने के बाद बाइक मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

मामले की जानकारी देते हुए प्रार्थी हिमाचल भगत ने बताया कि मैंने अपनी केटीएम बाइक के बेचने के लिए ओएलएक्स में एड दिया था, जिसके बाद एक युवक ने बाइक खरीदने की बात कही. उसने मुझे कॉल किया, जिसके बाद मैंने उसे तेलीबांधा थाने के पास बुलाया था. युवक आज दोपहर 12 बजे तेलीबांधा के थाने के पास आया और टेस्ट ड्राइव करने के लिए गाड़ी मांगी. मैंने कहा मैं भी पीछे बैठूंगा, तो युवक ने मुझसे कहा कि मैं बाइक चलाऊंगा, उसका वीडियो मेरे मोबाइल से बना लेना.

युवक टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी लेकर फरार हो गया. एविडेंस के नाम पर अपना मोबाइल मुझे दे गया. मैंने युवक का लगभग 15 से 20 मिनट इंतजार किया, उसके बाद मैं तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जानकारी देते हुए शहर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि थाना तेलीबांधा में बाइक चोरी की शिकायत हुई है. वीडियो फोटो के आधार पर आरोपी की पतासाजी की जा रही है. बहुत ही जल्दी उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –