विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला सीहोर से सामने आया है जहां देर रात बदमाशों ने वाहन शोरूम में चोरी की कोशिश की। ताला नहीं टूटने के कारण उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा। घटना को लेकर सुबह मालिक ने पुलिस थाने जाकर शिकायत की। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में पुलिस गश्त पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्वः दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जंगली हाथी का किया रेस्क्यू , बतौर सजा दी जाएगी 6 माह की ट्रेनिंग

सीहोर के श्यामपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीती देर रात को चोरों ने श्यामपुर नरसिंहगढ़ रोड एनएच 46 पर स्थित एक वाहन शोरूम में चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन चोर ताले और सेंट्रल लॉक तोड़ने में नाकाम रहे। हालांकि उन्होंने इसके लिए काफी मशक्कत की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुल रही है। क्योंकि पुलिस रात्रि के समय सही प्रभाव शील गश्त नहीं कर रही है। जिसके कारण चोरे के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

Gwalior News: RSS का पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन आज, शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर होगी चर्चा, अंचल दौरे पर रहेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष

शोरूम मालिक ने मामले की सूचना सुबह श्यामपुर थाना में दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि वे चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रहे और रात्रि गश्त को भी नियमित रूप से जारी रखा गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m