CCTV Video: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाना (Buldhana) में ATM चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों ने पूरी एटीएम को ही निशाना बना लिआ और उसे उखाड़ कर ले जाने की कोशिश की. IDBI बैंक के एटीएम को 5-6 आरोपियों ने पहले लोहे के तार से बांधा और उसे बाेलेरो से खींच कर उखाड़ लिया. फिर ATM को बोलेरो (Bolero) में लोड करने लगे, लेकिन भारी वजन के कारण उसे लाेड करने में असफल होने पर छोड़कर मौके से फरार हो गए. ये पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई, जिसका VIDEO भी सामने आया है.
पारिवारिक विवाद का भयावह अंजाम… दामाद ने सास पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, दामाद की भी मौत!
बुलढाना के खामगांव शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है, यहां चोरो ने एक एटीएम पर धावा बोल दिया. चोरों की प्लानिंग जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा, हालांकि चोर एटीएम को ले जाने में विफल रहे.
शहर के सुटाला परिसर में स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम के पास रात करीब 3 बजे बोलेरो सवार कुछ आरोपी पहुंचे. उन्होंने एटीएम के केबिन में घुसकर मशीन को लोहे के मजबूत तारों से गाड़ी से बांध दिया और जोर लगाकर उखाड़ लिया. इसके बाद चोर एटीएम को बाहर ले गए और उसे गाड़ी में रखने की कोशिश की, लेकिन भारी वजन के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए और एटीएम वहीं छोड़कर भाग निकले.
एटीएम चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक प्रशासन से संपर्क किया. बैक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, ATM में कुल 4 लाख रुपये थे. घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटना की सबूत जुटाए और मशीन से चोरों के फिंगरप्रिंट लिए. मामले को लेकर शिवाजी नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. ]
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक