कार ड्राइव करना एक जिम्मेदारी भरा काम है क्योंकि जैसे ही आप कार लेकर सड़क पर निकलते हैं तो आपसे हुई जरा सी गलती आपकी और दूसरों की जान को खतरे में डाल सकती है. ऐसे में बहुत सावधानी से कार ड्राइव करनी चाहिए. खासकर जब आप हाईवे पर ड्राइव कर रहे हों तो आपको और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. दरअसल, वहां आप ज्यादा तेज स्पीड पर होते हैं और तेज स्पीड पर अगर कोई हादसा होता है तो उसका इंपैक्ट भी ज्यादा होता है. तो चलिए आपको हाईवे पर ध्यान में रखने वाली चार बातों के बारे में बताते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान:-

स्पीड पर काबू

गाड़ी चलाते समय सबसे पहली और जरूरी बात ये है कि अपनी रफ्तार पर काबू रखें. कार के लिए जो गति निर्धारित है उसी पर गाड़ी चलाएं. रफ्तार ज्यादा होने के कारण ड्राइवर गाड़ी पर से नियंत्रण खो सकता है. अचानक ब्रेक लगाने पर गाड़ी पलट सकती है.

रियर विंडस्क्रीन क्लियर रखें

कार चालक अक्सर ये गलती करते हैं कि पीछे की विंड स्क्रीन ब्लॉक कर देते हैं. यानि पीछे बहुत सारा सामान भर देते हैं. इससे पीछे आ रहे ट्रैफिक को कार चालक नहीं देख पाता. उसे अंदाज ही नहीं हो पाता कि पीछे कौन सी गाड़ी आ रही है या कितना ट्रैफिक है. इसलिए दुर्घटना के चांसेस बढ़ जाते हैं. इसलिए गाड़ी की पीछे की विंड स्क्रीन एकदम खाली रहे. ताकि ड्राइवर अपने रियर मिरर में पीछे का ट्रैफिक भी देख सके.

ये भूल कभी न करें

अक्सर देखने में आता है कि लोग कार चलाते समय गाड़ी में लगे रियर व्यू मिरर को ठीक करने लगते हैं. ऐसा करना बेहद खतरनाक है. आपका ध्यान अगर मिरर पर है तो इसका मतलब है कि आपका ध्यान भटक रहा है. आप आस पास के ट्रैफिक को नहीं देख पा रहे हैं. इससे आप गाड़ी पर नियंत्रण खो सकते हैं और दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. इसलिए गाड़ी स्टार्ट करने से पहले ही रियर व्यू मिरर सेट कर लें.

इंफोटेनमेंट सिस्टम

कई बार देखने में आता है कि सड़क दुर्घटना इंफोटेनमेंट सिस्टम की वजह से ध्यान भटकने के कारण हो रही हैं. कार का इंफोटेनमेंट वैसे तो ड्राइवर की सुविधा के लिए है लेकिन अगर आप इसी पर निर्भर हो गए हैं तो ये खतरनाक हो सकता है. ये वैसी ही भूल है जैसे गाड़ी चलाते समय ड्राइवर फोन पर बात करते हैं और कई बार एक्सीडेंट हो जाता है.