चंडीगढ़. पानी का दुरुपयोग करने वालों को अब सोच समझ कर इसका इस्तेमाल करना पड़ेगा। 1 अप्रैल से वित्त वर्ष बदलने के साथ ही चंडीगढ़ में पानी और गारबेज कलेक्शन चार्ज बढ़ गया है। इसके बाद लोगों के पानी का अधिक खर्च करने के पहले सोचना पड़ेगा।
आज से पानी का उपयोग करने के पहले लोगों को सोचना पड़ेगा, क्योंकि नई दर के अनुसार अब पानी का उपयोग करना लोगों के लिए थोड़ा महंगा हो गया है। पानी के साथ ही गारबेज कलेक्शन चार्ज भी अब पांच प्रतिशत बढ़ गया है। पानी के टैरिफ की हर स्लैब में पांच फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। इन दोनों का चार्ज बिल में पांच-पांच प्रतिशत बढ़कर आएगा।
दरों पर एक नज़र
नई दर के अनुसार अभी 0-15 किलोलीटर पानी पर 3.15 रुपये खर्च आता है जो बढ़कर 3.30 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। 60 केएल से अधिक पर 22.05 रुपये प्रति केएल खर्च बिल में जुड़ेगा। हालांकि पांच प्रतिशत की वृद्धि बहुत बड़ी नहीं है। कम पानी खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को मामूली अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा। जैसे पहली 0-15 किलोलीटर की स्लैब में 15 पैसे की बढ़ोतरी से तीन से पांच रुपये ही अधिक चुकाने होंगे।
- ‘लालू यादव सात बेटियों के बाप है. इसके बावजूद भी…’ राजद प्रमुख के खिलाफ सड़क पर उतरी जदूय महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं ने दी ये चेतावनी
- फेयरनेस क्रीम लगाने से नहीं हुआ गोरा, शख्स की शिकायत पर कंज्यूमर फोरम ने Emami पर लगाया 15 लाख का जुर्माना
- Parbhani Violence Video: बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर महाराष्ट्र में भड़की हिंसा, परभणी में उपद्रवियों ने दुकानों-गाड़ियों में लगाई आग, पूरे शहर में धारा-163 लागू
- ‘पिये हो क्या…’, मीटिंग में शराब के नशे में पहुंचा कर्मचारी, CEO मैडम ने पूछा, ज्यादा पी ली थी ? PCO बोला- I Am Sorry Mam
- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को तेजस्वी यादव ने बताया चुनावी पिकनिक