Patna Metro Hadsa: पटना में मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हुए हादसे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. हादसे में घायल तीसरे मजदूर श्याम राम की भी मौत हो गई है. घटना के बाद से उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जिसकी मौत 7 नवंबर को हो गई. बता दें कि पटना विवि के पास मेट्रो टनल में लोकोमोटिव मशीन के ब्रेक फेल होने से श्याम राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

मेट्रो कंपनी ने दिया 2 लाख का मुआवजा

श्याम की मौत होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया. मेट्रो कंपनी ने मुआवजे के रूप में श्याम की पत्नी के खाते में दो लाख रुपये भेज दिया है. इस मामले में पीरबहोर थाने में एक केस भी दर्ज किया गया है.

बता दें कि, यह हादसा 28 अक्टूबर की रात में हुआ था. मौके पर ही लोको ऑपरेटर विजय बेहरा और हेल्पर मनोज बेहरा की मौत हो गई थी. घटना में कुल सात लोग घायल हुए थे. इनमें से 6 को घटना के रात ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन श्याम राम का इलाज फोर्ड हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- बाइक की आमने-सामने टक्कर में 2 युवकों की मौत, बीमार पिता के लिए दवा लेकर लौट रहा शख्स हुआ हादसे का शिकार

अब तक नहीं आई कोई जांच रिपोर्ट

बता दें कि पटना मेट्रो हादसे को बीते हुए 11 दिन हो चुके हैं. लेकिन हादसे को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि हादसे के बाद जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई थी. वहीं,मेट्रो की ओर से भी यह दावा किया गया था कि मेट्रो प्रशासन भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- ‘बहुरुपिया का इस्तेमाल करती है बीजेपी’, नहीं तो 2020 में बन जाती हमारी सरकार- तेजस्वी यादव

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H