Third Quarter Financial Results: सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए. रिपोर्ट की गई तिमाही में पीएसयू बैंक ने शानदार प्रदर्शन किया है.

बैंक ने बताया कि दिसंबर 2024 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 1 हजार 406 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1035 करोड़ रुपए था.

ब्याज आय और व्यय में वृद्धि

बैंक ने आगे कहा कि उसकी ब्याज आय में भी जबरदस्त वृद्धि हुई है. वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ब्याज आय 22 प्रतिशत बढ़कर 6 हजार 324.65 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5 हजार 171.45 करोड़ रुपए थी.

हालांकि, बैंक के ब्याज व्यय में भी वृद्धि हुई है. यह वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के 2 हजार 705.69 करोड़ रुपए से 25 प्रतिशत बढ़कर 3 हजार 381.38 करोड़ रुपए हो गया.

तिमाही आधार पर भी लाभ बढ़ा

आपको बता दें कि तिमाही आधार पर भी बैंक का प्रदर्शन बेहतर रहा. बैंक के शुद्ध लाभ में Q2FY25 के मुकाबले 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो पिछली तिमाही में 1 हजार 327 करोड़ रुपए था. ब्याज आय में भी 5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

विभागीय राजस्व

बैंक ने अपने कई क्षेत्रों की आय में भी वृद्धि दर्ज की है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि उसे ट्रेजरी परिचालन से 1 हजार 486 करोड़ रुपए की आय हुई, जो Q2FY25 में 1 हजार 406.84 करोड़ रुपए और Q3FY24 में 1 हजार 209.46 करोड़ रुपए थी.

वहीं, रिटेल बैंकिंग ने 3 हजार 284 करोड़ रुपए की आय अर्जित की, जो Q2FY25 में 3 हजार 120 करोड़ रुपए और Q3FY24 में 2 हजार 711 करोड़ रुपए थी. कॉरपोरेट/थोक बैंकिंग की बात करें तो इस सेक्टर ने 2 हजार 318 करोड़ रुपए कमाए, जो पिछली तिमाही में 2 हजार 236 करोड़ रुपए और Q3FY24 में 1 हजार 874 करोड़ रुपए थे.

NPA में गिरावट (Third Quarter Financial Results)

आपको बता दें कि बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है. Q3FY25 में बैंक का सकल NPA 1.8 प्रतिशत रहा, जो Q2FY25 में 1.84 प्रतिशत और Q3FY24 में 2.04 प्रतिशत था. राशि के लिहाज से यह 4 हजार 124 करोड़ रुपए रहा, जो पिछली तिमाही में 4 हजार 010 करोड़ रुपए और पिछले साल 3 हजार 858 करोड़ रुपए था.

वहीं, Q3FY25 में शुद्ध NPA 0.20 प्रतिशत रहा, जो Q2FY25 के बराबर ही था. हालांकि, साल-दर-साल आधार पर इसमें 2 आधार अंकों की गिरावट आई है, राशि के लिहाज से यह 443 करोड़ रुपए दर्ज किया गया.