तिरुअनंतपुरम। केरल में कोरोना की बिगड़ती स्थिति के बीच मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की है. यह घोषणा केन्‍द्र सरकार के राज्‍य सरकार को अधिक कोरोना संक्रमण वाले इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगाने पर विचार करने के सुझाव देने के दो दिन बाद की गई है.

कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच केरल में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. राज्य में पिछले चार दिनों से 30 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. महज 5 दिन में केरल के अंदर कोरोना के करीब डेढ़ लाख केस आ चुके हैं. केरल के कारण देश में हर दिन लगातार 45 हजार पार कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

केरल में शनिवार को 31 हजार 265 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 153 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राज्‍य में लगातार चार दिनों से प्रतिदिन 30 हजार से अधिक लोग कोविड से संक्रमित हो रहे हैं. राज्‍य सरकार ने कोविड के लिए अतिरिक्‍त दिशा-निर्देश भी जारी करते हुए उन शहरी वार्डों और पंचायतों में विशेष रूप से सख्‍त लॉकडाउन लगाया जाएगा, जहां पर साप्‍ताहिक संक्रमण का अनुपात सात से अधिक है.

इसे भी पढ़ें : Breaking News: ड्रग्स मामलाः इस अभिनेता को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने केरल का दौरा किया था, और राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केरल के लिए तीन अरब दो करोड रुपए के विशेष पैकेज की घोषणा की थी. वहीं गुरुवार को केन्‍द्रीय गृहसचिव अजय भल्‍ला ने केरल की कोविड-19 स्थिति का जायजा लेते हुए कहा था कि राज्‍य में संक्रमण पर रोक लगाने के लिये और अधिक प्रयास करने होंगे.