डब्बू ठाकुर,कोटा. इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, इससे इंसानों के साथ ही जानवर भी परेशान हैं. खासकर पानी की कमी ने सबको बेहल कर रखा है. कई जानवर अपनी प्यास बुझाने ग्रामीण इलाकों में पहुंच जाते हैं और इसी दौरान वे कई तरह की परेशामियों में फंस रहे हैं.
ताजा मामला बिलासपुर जिले के खोंगसरा का है. जहां एक मादा चीतल को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया है. घटना सुबह की बताई जा रही है जब चीतल अपनी प्यास बुझाने सड़क पर पहुंचा हुआ था. जहां उसका सामना कुछ आवारा कुत्तों से हो गया और कुत्तों ने उस चीतल को नोच डाला जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
वैसे तो आचानकमार के जंगल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है और यहां के जंगलों में वन्य प्राणियों की भरमार भी है. लेकिन गर्मी के दिनों में ये वन्य प्राणी अक्सर पानी की तलाश में रिहाईसी इलाकों में पहुंच जाते हैं. और इन्हें किसी न किसाी का शिकार होना पड़ जाता है.
बहरहाल वन विभाग की टीम ने चीतल के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी बेलगहना वन मंंडल में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी,जिसमें कुत्तों ने एक चीतल को मार दिया था. लगातार होती चीतल की मौत के बाद अब देखना यह होगा कि किस तरह जंगल के जानवरों के सुरक्षा के लिए वन विभाग क्या व्यवस्था करती है.