भोपाल. ‘रैनबसेरों में जो अपनापन, स्नेह और आशीर्वाद मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। अद्भुत अविस्मरणीय प्रेम है आप लोगों का, इसके लिए हृदय से आभार’। मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर यह बात कही। दरअसल, वह रात को कड़ाके की ठंड में भोपाल की सड़कों पर निकले और रैन बसेरे देखने लगे।

रैन बसेरे में शिवराज सिंह चौहान को अपने बीच पाकर लोग भी बेहद खुश नजर आए। शिवराज ने कहा कि रैन बसेरों की व्‍यवस्‍था देखकर काफी संतुष्‍ट हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है जब शिवराज सर्दी के मौसम में रैन बसेरों का दौर करने निकले हों, इससे पहले भी वह रैन बसेरों का दौरा करने जाते रहे हैं।

शिवराज सिंह चौहान भोपाल की सड़कों पर निकले थे। उनका काफिला पुराने भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल के सामने बने रैन बसेरे पहुंचा। इसके बाद शिवराज ने पहले अलाव के पास बैठे लोगों से बातचीत की और उसके बाद रैन बसेरे में रात गुजार रहे लोगों के बीच पहुंच गए। यहां अलाव जलता देख वह लोगों के साथ जमीन पर ही बैठ गए और उनके साथ खूब बातचीत भी की।

सुल्तानिया अस्पताल के सामने बने रैन बसेरा देखने के बाद शिवराज सिंह चौहान न्यू मार्केट स्थित रैन बसेरे पहुंचे। शिवराज ने कहा कि लोगों से बात करते हुए कहा कि दीन-दुखियों की सेवा ही उनके जीवन का लक्ष्य है। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, ‘दीन-दुखियों की सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। भोपाल में गरीब-बेसहारा के लिए स्थापित रैन बसेरे में आज रात पहुंचकर कुशलक्षेम पूछी और इंतजामों से रूबरू हुआ। हमारी नजर गरीब कल्याण की योजनाओं और व्यवस्थाओं पर है। जहां भी चूक होगी हम उसकी आवाज उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो संघर्ष करेंगे।’

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के हाथों सत्‍ता गंवाने के बाद से शिवराज सिंह लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। वह कभी वे ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो कभी सड़कों पर यूं घूमने निकल जा रहे हैं।