फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है. इस खबर ने सभी को गमगिन कर दिया है. खबर है कि हॉलीवुड के फेमस एक्टर और ‘सेनफील्ड’ फेम एक्टर हीराम कास्टेन (Hiram Kasten) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. पिछले 7 साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे हीराम कास्टेन (Hiram Kasten) अब वो प्रोस्टेट कैंसर की जंग हार गए हैं. एक्टर की मौत की जानकारी ऑफिशियल फेसबुक पोस्ट पर दी गई है.

बीवी की बाहों में तोड़ा दम

सोशल मीडिया पर रविवार दोपहर को शेयर किए शोक संदेश में बताया गया है कि एक्टर हीराम कास्टेन (Hiram Kasten) ने अपनी 38वीं शादी की सालगिरह के कुछ घंटों बाद ही अपनी वाइफ डायना किसिएल कास्टेनबाम की बाहों में दम तोड़ दिया है. डायना किसिएल कास्टेनबाम और हीराम कास्टेन की एक बेटी है, जिसका नाम मिलिसेंट जेड कास्टेनबाम है. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

बता दें कि हीराम कास्टेन (Hiram Kasten) ने फर्स्ट टाइम साल 1978 में अपना स्टैंड-अप करियर स्टार्ट किया था. वो न्यूयॉर्क कॉमेडी क्लब सर्किट में और कर्ब योर एन्थ्यूजिज्म जैसे शो में नजर आए थे. इतना ही नहीं हीराम न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में कॉमेडी सीन के लिए काफी फेमस थे. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

वहीं, ‘द कॉमिक स्ट्रिप’ के लिए उनके ऑडिशन को जेरी सीनफील्ड ने पास किया था. 70 और 80 के दशक में उन्होंने शानदार कॉमेडी से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली थी.