एक्टर अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना के साथ काम कर चुके अभिनेता सावी सिद्धू इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. वे इन दिनों सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने पर मजबूर हैं. उन्होंने एक वीडियो इंटरव्यू में अपनी इस हालत का खुलासा किया है. सावी ने फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए अपनी दास्तां सुनाई है. सावी सिद्धू ने बताया कि मैंने अपने करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप के साथ फिल्म ‘पांच’ से की, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो सकी. उसके बाद उन्होंने मुझे ब्लैक फ्राइडे में लिया. मैंने उसमें कमिश्नर सामरा का रोल किया, उनके साथ मैंने गुलाल भी की. मैंने यशराज, सुभाष जी के साथ निखिल आडवाणी के साथ पटियाला हाउस की थी.

बता दें कि ग्रेजुएशन के दौरान मॉडलिंग करने वाले सावी थिएटर में भी एक्टिव रहे थे. सवी ने आगे बताया कि एक्टिंग का कीड़ा बचपन से था. जब मेरे भाई की जॉब एयर इंडिया में लग गई तब मेरे लिए मुंबई आना आसान हो गया. फिर जैसे स्ट्रगल होता है, मैंने प्रोड्यूसर्स से मिलना शुरू किया.

‘ब्लैक फ्राईडे’, ‘गुलाल’, ‘बेवकूफियां’ और ‘पटियाला हाउस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके सावी सिद्धू मुंबई के मलाड में एक चौकीदार (सुरक्षा गार्ड) के रूप में काम कर रहे हैं. फिल्म कंपेनियन की ओर से यूट्यूब पर शेयर किए गए एक वीडियो में सावी ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर वह था जब मेरी पत्नी की मौत हो गई. उसके बाद मेरे पिता की भी मौत हो गई और फिर मेरी मां और बाद में सास-ससुर भी चल बसे. मैं अकेला रह गया, मैं बिल्कुल अकेला हूं. अभिनेता ने सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने के बारे में कहा, यह 12 घंटे की एक कठिन नौकरी है. यह एक मशीनी काम है. मेरे पास बस का टिकट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं. अब थिएटर में फिल्म देखना तो एक सपने जैसा है. मेरी माली हालत ठीक नहीं है. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी है और उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि वे (निर्माता और निर्देशक) मुझे मौका देंगे. मुझे पता है कि वे ना नहीं कहेंगे. मुझे हमेशा उनसे सकारात्मक जवाब मिला है. वे मेरा इंतजार कर रहे हैं. मैं आ रहा हूं.