दिल्ली। अपने अभिनय से करोड़ों लोगों को दीवाना बना देने वाले साउथ के मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत अब अपनी राजनीतिक पार्टी के जरिये राजनीति में एंट्री करेंगे।
रजनीकांत अब साऊथ की राजनीति में कदम रखेंगे। वो अपनी खुद की पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम (आरएमएम) से अपनी राजनीति की शुरूआत करेंगे। सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी नवगठित पार्टी की एक मीटिंग की और ये स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी अगला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है और वो भी ये चुनाव लड़ेंगे।
दरअसल, दक्षिण भारत की राजनीति में फिल्मी सितारों का दबदबा रहा है। यही हाल तमिलनाडु का भी है। लोगों का कहना है कि सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आ जाने से उनकी पार्टी अन्य दलोंं को कड़ी टक्कर देगी। रजनीकांत के फैंस का मानना है कि वे अपना जलवा फिल्मों की तरह राजनीति में भी बिखेरेंगे।