दिल्ली. लंबे समय के बाद किसी बल्लेबाज ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये उपलब्धि कोई आम माइलस्टोन नहीं, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड है. जिसे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हासिल कर लिया है. ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 5वें दिन हुए मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने फाइनल और सेमीफाइनल को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड में विराट कोहली ने श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ICC टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे हैं. इसी मुकाबले की दूसरी पारी में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम किया है, वहीं, जब उन्होंने चौथा रन लिया तो रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया.
इसे भी पढ़ें- VIDEO : KKK-11 से लौटे ही Shweta Tiwari और Rahul Vaidya पर चढ़ा कुत्ता…
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक ICC वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल और फाइनल खेला है, जबकि ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले उन्होंने खेले हैं. इसके अलावा टी20 विश्व कप का फाइनल और सेमीफाइनल भी विराट कोहली खेल चुके हैं और अब ICC टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रहे हैं. इन मैचों में विराट कोहली ने अब तक 535 रन बना लिए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा हैं.
बता दें कि विराट कोहली के बाद Kumar Sangakkara का नाम आता है, जिन्होंने ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में 531 रन बनाए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर Ricky Ponting का नाम है, जो 509 रन ICC इवेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में बना चुके हैं, लेकिन विराट कोहली को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेला है, क्योंकि इसका आयोजन पहली बार हो रहा है. इसके अलावा विराट ने ज्यादा मैच भी खेले हैं.
इसे भी पढ़ें- एक महीने में 3 अलग-अलग जिलों में धमाका, टेरर मॉड्यूल के एक्टिव होने के संकेत…
ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में सबसे ज्यादा रन
535 रन – विराट कोहली
531 रन – कुमार संगकारा
509 रन- रिकी पोंटिंग
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- उत्तरप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक