रायपुर. वैश्विक साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में 24 से 28 अगस्त को मॉरीशस में हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मारीशस हिंदी साहित्य के अध्यक्ष सुरेश रामबन मुख्य अतिथि थे. साहित्यकार प्रेमचंद राय विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शरीक हुए इस अवसर पर वर्तमान राजनीति और पत्रकारिता में हिंदी की भूमिका विषय पर सभी वक्ताओं ने विशेष उद्बोधन दिया. जिसमें छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास भी शामिल थे. जिन्हें सर्व श्रेष्ठ वक्ता के पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया है.

इस दौरान कार्यक्रम में कई राज्यों के पत्रकार एवं साहित्यकारों ने हिस्सा लिया था. जिसमें महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, बिहार
गुजरात, छत्तीसगढ कई राज्यों को वक्ता इस कार्यक्रम में शामिल रहे. जिसमें भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गौरी शंकर श्रीवास को सर्व श्रेष्ठ वक्ता पुरुस्कार से साम्मानित किया गया है.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत के दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गौरी शंकर श्रीवास कहा कि कार्यक्रम में कई वक्ता मौजूद थे, लेकिन छत्तीसगढ़ से मुझे ये सम्मान मिला है. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभारी हूं.