नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दुर्घटना करार दिया था. जिसके बाद से वह सत्ताधारी पार्टी भाजपा के निशाने पर आ गए हैं. अब उनके इस बयान पर भाजपा के एक और नेता कूद गए हैं. इस नेता का नाम गोपाल भार्गव है जो मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष हैं. उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह की उंगलियों और मुंह में गुप्तरोग हो गया है.
भार्गव ने कहा, ‘उनकी उंगलियों और मुंह में एक गुप्तरोग है. जब तक वो अपनी उंगलियां नहीं चला लेते मोबाइल पर, जब तक अपने मुंह से कुछ देश के खिलाफ बयान नहीं दे देते, तब तक दिग्विजय सिंह को भोजन नसीब नहीं होता.’ दिग्विजय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया था. केवल इतना ही नहीं बुधवार 6 मार्च को उन्होंने कहा कि वह अपने इस बयान पर अडिग हैं जिसमें हिम्मत है वह उसपर केस कर दे.
कांग्रेस नेता ने कहा था कि कांग्रेस नेता ने ट्वीट में लिखा था, ‘पुलवामा आतंकी हमले को मैंने ‘दुर्घटना’ कह दिया तो मोदी जी से लेकर तीन केंद्रीय मंत्री मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये. कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के एक बयान का वीडियो शेयर कर पूछा था कि उनपर भाजपा का क्या विचार है.’ बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने एक मीडिया से बातचीत में पुलवामा को दुर्घटना कहा था.
दिग्विजय को जवाब देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने सवाल पूछा था कि राजीव गांधी की हत्या दुर्घटना थी. ट्वीट करते हुए मंत्री ने कहा था, ‘एक आतंकी हमले को ‘दुर्घटना’ करार देना हमारे देश का राजनीतिक विमर्श नहीं होना चाहिए. दिग्विजय जी क्या आप राजीव गांधी की हत्या को दुर्घटना कहेंगे? इन बेहूदा मजाक से राष्ट्र और हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल कमजोर न करें.’