इंदौर। कोरोना महामारी में ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन से मध्यप्रदेश जूझ रहा है. इस किल्लत को दूर करने के लिए अब प्रदेश के जनप्रतिनिधि भी मैदान में आ गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी दूर करने 1700 इंजेक्शन इंदौर भिजवाए हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि इंजेक्शन पहले कलेक्टर तक पहुंचेंगे और उसके बाद उनके माध्यम से जरुरतमंदों तक।
इसे भी पढे़ं- कोरोना संक्रमित डॉक्टर को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा गया अस्पताल, हैदराबाद में उपचार जारी
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि वे अपने दवा उद्योग के मित्रों से 1700 इंजेक्शन इंदौर के लिए भेजवाएं हैं, ये इंजेक्शन कलेक्टर मनीष सिंह तक पहुंचाए जाएंगे. यहां रेमडेसिवीर इंजेक्शन जरूरतमंदों को निशुल्क मिल सकेगा.
- Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
- बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी के चलते प्रदेश में मौतों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसके रोजाना मामले सामने आ रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें