दिल्ली. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने एक जुट होते विपक्ष पर चुटकी ली है. सोमवार को सुबह होते ही गिरीराज सिंह ने विपक्ष को लेकर एक ट्विट किया. ट्विट में गिरीराज सिंह ने विपक्षी दलों की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से की है. केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा है की  विपक्षी दलों के एकजुट होने के बावजूद विकास के मुद्दे पर चल रहा एनडीए गठबंधन 2019 का लोकसभा चुनाव जरूर जीतेगा.

उन्होंने ट्वीट किया  “माओवादी, जातिवादी, सामन्तवादी और ओसामावादी सभी राष्ट्रवादी गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ एकजुट हो गए हैं. लेकिन विकास की अविरल गंगा में बहते हुए एनडीए की नाव नियत गति से 2019 का पड़ाव अवश्य पार करेगी.

ज्ञात कि इससे पहले रविवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी महागठबंधन पर हमला बोला था. संबित ने तीखे अंदाज में लिखा कि भ्रष्टाचार पर हमला करने की वजह से भारत का विपक्ष एकजुट हो गया है.

संबित ने ट्वीट करते हुए लिखा था,  “बेशक यह कोई तुलना नहीं है. मोदी जी का काले धन और भ्रष्टाचार पर हमला करने की वजह से भारत का विपक्ष एकजुट हो गया है. उनके आंतक और सर्जिकल स्ट्राइक पर हमले की वजह से हाफिज सईद निराशा में चला गया है. इससे साबित होता है कि मोदी सरकार सही दिशा में जा रही है.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), सुक्ष्‍म,लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री पहले भी अपने बयानों से सुर्खियां बटोर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने बिहार के अररिया को आतंकियों को गढ़ बताया था.