रायपुर. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई मंत्रियों के लिए आवास का आबंटित कर दिया गया है. किसी मंत्री के मांग के अनुसार बंगला दिया गया तो किसी मंत्री के मांग पर सहमति नहीं बन पाई है, तो कुछ पूर्व मंत्रियों के बंगले के लिए किसी भी मंत्री ने अभी तक मांग ही नहीं की है. तो वहीं कई मंत्रियों को बंगला देने के लिए काफी माथा पच्ची करना पड़ रहा है. वहीं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बंगले पर पहली पसंद के रूप में जय सिंह अग्रवाल, उमेश पटेल और रविंद्र चौबे थे, लेकिन इस बंगले को रविंद्र चौबे को आबंटित किया गया है. बृजमोहन अग्रवाल और पुन्नू लाल मोहिले के बंगले के लिए किसी मंत्री ने भी रूचि नहीं दिखाई है.

ये बंगला मिला इस मंत्री को…

  • अजय चंद्राकर का बंगला मंत्री ताम्रध्वज साहू को आबंटित किया गया है.
  • राजेश मूणत का बंगला मंत्री टीएस सिंहदेव का आबंटित किया गया है.
  • मोती लाल देवांगन का बंगला बृहस्पत सिंह को आबंटित किया गया है.
  • रमशीला साहू के बंगले के लिए मंत्री शिव डहरिया ने मांग की है.
  • अमर अग्रवाल के बंगले को मंत्री रविंद्र चौबे को आबंटित किया गया है.
  • रामसेवक पैकरा के बंगले को मंत्री मोहम्मद अकबर को दिया गया.
  • महेश गागड़ा के बंगले को मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह को आबंटित किया गया है.
  • डॉ रमन सिंह के बंगले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आबंटित  किया गया है.
  • बृजमोहन अग्रवाल के बंगले के लिए किसी ने आवेदन नहीं दिया है.
  • पुन्नू लाल मोहिले के बंगले के लिए भी किसी ने आवेदन नहीं दिया है.
  • केदार कश्यप के बंगले को मंत्री अनिला भेड़िया को आबंटित किया गया है.
  • दयाल दास के बंगले के लिए भी किसी ने आवेदन नहीं दिया है.
  • मंत्री रुद्र गुरु ने आवास के लिए अभी तक आवेदन नहीं दिया है.
  • मंत्री कवासी लखमा को टीएस सिंह देव का बंगला आबंटित किया गया है.

देखिए सूची…