हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के 56 दुकान और सराफा को क्लीन स्ट्रीट फूड हब टैग मिला हैं। इंदौर, मध्यप्रदेश का ऐसा पहला शहर है, जहां एक साथ खान-पान के दो ठिये को यह सम्मान मिला है।

इसे भी पढे़ं : रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी होने पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- ये विकास पागल हो गया है!

बता दें कि इससे पहले भी इंदौर स्वच्छता में चार बार पूरे देश मे प्रथम आया है, साथ ही मंगलवार को वैक्सीनेशन में भी फर्स्ट डोज में पहला तमगा हासिल किया है और आज क्लीन स्ट्रीट फूड हब के लिए इंदौर के सराफा बाजार और 56 दुकान को नंबर वन का तमगा मिला है इसको लेकर इंदौर में काफी खुशी देखने को मिल रही है।

इसे भी पढे़ं : ओबीसी आरक्षण पर सीएम शिवराज का बड़ा सियासी ऐलान, बोले- नई भर्तियां होगी 27 फीसदी आरक्षण के साथ

मेघा ने बताया कि जिस तरह से इंदौर क्लीन सिटी में देश में नंबर वन है तो सो भाई बात है की क्लीन स्ट्रीट फूड में भी नंबर वन आना तथा यह बड़ी खुशी की बात है कि इंदौर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि शामिल हो गई है। वही 56 दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा की माने तो इसके लिए लगातार 56 दुकान के व्यापारियों ने मेहनत की है और इसी का नतीजा है कि 56 दुकान को क्लीन स्ट्रीट फूड में नंबर वन पायदान पर काबिज हुआ है। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा इंदौर के लिए गौरव का इंदौर जब भी करता है। कीर्तिमान स्थापित करता है वह चाहे वैक्सीन में हो या स्वच्छता में हो हर मामले में इंदौर नंबर वन ही रहा है।

इसे भी पढे़ं : OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट की दो टूक, अंतरिम आदेश जारी करने से किया इंकार, सरकार की ओर से तुषार मेहता कर रहे पैरवी, कांग्रेस ने भी उतारा इन दिग्गजों को