सदफ हामिद, भोपाल। ओबीसी आरक्षण मामले में छिड़े सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश में नई भर्तियां 27 फीसदी आरक्षण के साथ की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी का ओबीसी पर दृढ़ स्पष्ट मत है कि ओबीसी को आरक्षण मिलना ही चाहिए। बेहतर से बेहतर पैरवी कैसे हो सकती है, इसको लेकर कोशिश कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर दिल्ली से भी वकील बुलवाएंगे।

आपको बता दें तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ा 27 फीसदी कर दिया था। जिसके विरोध में कई लोगों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं दाखिल की। याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बढ़े हुए आरक्षण पर रोक लगाते हुए 14 फीसदी के हिसाब से ही भर्ती करने का अंतरिम आदेश जारी किया था।

राज्य में एक लोकसभा सीट सहित 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले आए होईकोर्ट के अंतरिम आदेश ने सूबे की सियासत को गरमा दिया। फैसले के बाद कांग्रेस सूबे की बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस ने बीजेपी पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें ः OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट की दो टूक, अंतरिम आदेश जारी करने से किया इंकार, सरकार की ओर से तुषार मेहता कर रहे पैरवी, कांग्रेस ने भी उतारा इन दिग्गजों को