दिल्ली। एक बेहद आश्चर्यजनक फैसले में इंवेस्टमेंट कंपनी फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने अचानक से अपनी डेब्ट स्कीमों को बंद करने का ऐलान कर दिया। इस फैसले से निवेशकों में अफरातफरी मच गई है।
कंपनी ने अचानक से अपनी छह डेब्ट म्यूचुअल फंड स्कीम बंद करने का फैसला किया। कंपनी ने कहाकि उसने ऐसा कोरोना वायरस महामारी के चलते यूनिट वापस लेने के दबाव और बांड बाजार में लिक्विडिटी की कमी के चलते ऐसा किया है। इसका सीधा सा मतलब है कि कोरोना वायरस की मार से म्यूचुअल फंड मार्केट भी अछूता नहीं रहा। कंपनी के इस ऐलान से निवेशकों में अफरातफरी मच गई।
कंपनी के फैसले का सीधा मतलब है कि अब ग्राहक इन फंडों में कोई लेन-देन नहीं कर सकेंगे। फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया द्वारा छह डेब्ट फंडों को बंद करने से निवेशकों के लगभग 30,800 करोड़ रुपये कंपनी के पास अटक गए हैं। कारोबार जगत में ये पहला मौका है जब कोई निवेश संस्था कोरोना वायरस से संबंधित हालात के कारण अपनी योजनाओं को बंद कर रही है। कंपनी के बंद होने वाले फंड के नाम हैं।  फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनेमिक एक्यूरल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड, फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉर्चुनिटीज फंड।