दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी बेहद अक्रामक तरीके से अपने उत्पादों को विशिष्ट खासियतों के साथ लांच कर रही है. कंपनी ने अब फिर से एक शानदार उत्पाद बाजार में लांच किया है.

कंपनी ने पावर बैंक कम रेडियो का टू इन वन सेट लांच किया है.  इसे पूरी दुनिया के बाजारों के लिए लांच किया गया है. अब आप पावर बैंक से न सिर्फ अपना फोन चार्ज कर सकेंगे बल्कि उसके साथ ही रेडियो पर गाने भी सुन सकेंगे. कंपनी ने इस पावर बैंक कम रेडियो को रेट्रो स्टाइल में लांच किया है. जो लोगों को काफी पसंद आएगा.

इस पावरबैंक में 10,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत करीब 1,400 रुपये के आसपास रहेगी. कंपनी का दावा है कि  इस पावर बैंक को बनाने के लिए उसने स्किन-फ्रेंडली प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है. जिससे आपकी त्वचा को कई खतरा नहीं होगा. इस रेडियो वाले पावर बैंक को ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा.