पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. पुलिस ने हत्या का सनसनीखेज मामला उजागर किया है. दरअसल अमलीपदर पुलिस यासिर अब्बास नाम के शख्स से किसी अन्य मामले में पूछताछ कर रही तभी उसके पास से एक पेनड्राइव बरामद हुआ. और इस पेनड्राइव से ही इस हत्याकांड का खुलासा हो गया. दरअसल आदतन अपराधी यासिर ने कई महीने पहले अपने साथी अल्ताफ कुरैशी उम्र 23 साल को बड़ी बेरहमी से धारदार हथियार से हमला कर मार दिया था. उसने इस वारदात का वीडियो भी बना लिया था. जो इस पेनड्राइव में मौजूद था. इस वीडियो को देखकर पुलिस के होश उड़ गए.

मृतक,अल्ताफ कुरैशी

पूरा मामला गरियाबंद के अमलीपदर थाना इलाके का है. आरोपी अमलीपदर का ही रहने वाला है. आरोपी ने अल्ताफ की हत्या 20 अप्रैल को करना स्वीकार किया है. उसने एक अन्य साथी झूमक लाल यादव के साथ इस घटना को अंजाम देना बताया है. दोनों ने मिलकर ओड़िशा नबरंगपुर जिले के चंदाहांड़ी थाना इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया था.

ओडिशा पुलिस के मुताबिक पुलिस को घटना के दूसरे दिन ही घटना स्थल पर खून के छीटे, चप्पल, कपड़े औऱ अन्य सामाग्री बरामद हुए थे. ओडिशा पुलिस ने इस मामले की जानकारी अमलीपदर पुलिस को सूचना भी दी थी. लेकिन इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया था.

पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर ओड़िशा झरगांव थाना इलाके के करलीपुड़ा में आम बगीचा से लगे मोड़ के नीचे अल्ताफ के नरकंकाल को बरामद कर लिया है. और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

वहीं गरियाबंद जिले के तीन लोग गायब हैं जिनकी रिपोर्ट उनके परिजनों ने थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. बता दें कि 2005 से यासिर के खिलाफ, अपहरण, नकबजनी, मारपीट, हत्या समेत 6 मामले जिले के अलग-अलग थाने में दर्ज हैं.