मनोज अम्बष्ठ. पत्थलगांव. इस युवक पर आज सनक इस कदर सवार हुआ कि गांव में आस्था के प्रतीक शिव मंदिर को ही तोड़ दिया. 30 वर्षीय सनकी युवक दनादन सार्वजनिक मंदिर को तोड़ता रहा. इस बीच गांव वालों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और गांव पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है.

फ़िलहाल गांव में तनाव का माहौल तो नहीं है मगर गांव के लोग इस घटना की जमकर आलोचना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवक ने शिव मंदिर में स्थापित शिव लिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही मंदिर में बने शंकर भगवान, पार्वती और नंदी बैल को भी जमकर क्षति पहुँचाया है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पत्थलगांव पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.

 

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में युवक ने मंदिर तोड़ने की वजह बताते हुए कहा है कि जहाँ गांव वालों ने तीस साल पहले ये मंदिर बनवाया है ये जमीन उनका है. युवक ने आगे बताया कि गांव के मुखियों से वह कई बार इस मंदिर को हटाने की बात कह चुका था. बार-बार कहने पर भी उनकी जमीन में मंदिर में लोगों का पूजा-पाठ करना उन्हें नागवार गुजरता था. इसलिए उसने ये मंदिर तोड़ दिया है.