कोरबा. विकास यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज अपने काफिला समेत कोरबा पहुँचे. मुख्यमंत्री ने कोरबा जिले को आज 283 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये विकास यात्रा नहीं बल्कि मेरा विश्वास यात्रा है. इस यात्रा के पूरा होते-होते मैं 30 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करने वाला हूँ.

मुख्यमंत्री ने अपने संभाषण से पहले नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के लिए 1 मिनट का मौन धारण करवाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये विकास यात्रा नहीं ये मेरा विश्वास यात्रा है. मुख्यमंत्री ने कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, बंशी लाल महतो के कार्यों की भी सराहना की.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कुछ लोगों को विकास पचता नहीं. कुछ लोगों को विकास दिखता नहीं. विकास ढूंढने राहुल गांधी को बुलाये थे. मैंने कहा राहुल जी आप कोरबा आ जाएं. अमेठी से ज्यादा विकास कोरबा का हुआ है. राज्य में  2022 तक सबके पक्के मकान होंगे. आजादी के बाद 60 साल तक सत्ता पर सत्ता चलाते रहे. कांग्रेस गरीबी हटाओ गरीबी-हटाओ कहती रही. हमने 55 लाख लोगों के लिए हमने स्मार्ट कार्ड बनवाया है.

90 प्रतिशत लोगों के स्मार्ट कार्ड बन चुके हैं. कोरबा के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना है. अब जिले में लो वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी. कोरबा जिले अब तक 800 करोड़ का विकास कार्य हो चुके हैं. गांव गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम हुआ है. पीएम मोदी ने कहा डॉ रमन सिंह विकास यात्रा में जाओगे तो उन्हें बताना कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उनके सम्पूर्ण स्वास्थ्य की चिंता अब नरेंद्र मोदी की है.

हमने लोगों को जोड़ने का काम किया है. 7 हजार करोड़ की बजट से मैंने सरकार शुरू कर 80 हजार करोड़ का बजट पेश किया है. ये है छत्तीसगढ़ का विकास. छत्तीसगढ़ में क्या क्या काम हुए हैं, इन्हें एक पुस्तक प्रकाशित करवाया हमने. विकास यात्रा के पूरा होते होते मैं 30 हजार करोड़ रुपये का विकास कार्यों का लोकार्पण करने वाला हूँ. छत्तीसगढ़ की जनता को धन्यवाद कि उन्होंने मुझे 3 बार चुना. आने वाले तीन महीने में 50 लाख स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा. दीवाली की खुशियां दोगुनी करना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आगे कहा कि कार्यकर्ता हमारे अस्त्र-शस्त्र है. प्रशासन तो अपना काम करता ही है उसके लिए उसे धन्यवाद लेकिन आप जैसे कार्यकर्ता ही है जो सरकार की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाते हैं. एक-एक पंचायत, एक-एक गांव तक आपकी पहुँच होती है. साथ ही प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि 2022 तक कोरबा झुग्गी झोपड़ी मुक्त शहर हो जाएगा. हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं.