नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें अजगर की पीठ पर दर्जनभर मेढक बैठकर उसकी सवारी कर रहे हैं. इस वीडियो को किसान पॉल मॉक ने रिकॉर्ड किया है. वो कुनुनूर्रा तूफान के बाद अपने खेत को देखने आए थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने सांप और मेंढकों को एक साथ देखा तो उनके होश उड़ गए. रात के करीब 1:30 बजे उनकी नींद खुली. देखा तो बाहर बाढ़ आ गई थी. जिसके बाद उन्होंने ऐसा दृश्य देखा.

दरअसल यह मामला ऑस्ट्रेलिया के कुनुनउरा का है. इस फोटो को एन्ड्रू मॉक ने ट्विटर पर सबसे पहले पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि उनके भाई पॉल मॉक ने यह इस वीडियो और फोटो को लिया था. इसके बाद ट्विटर पर सैकड़ों लोगों ने इस फोटो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखे. करीब एक दर्जन मेढक 11 फीट लंबे अजगर पर ही सवार हो गए. सोशल साइट पर शेयर किए जाने के बाद ये फोटो और वीडियो वायरल हो गई है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xbH0WXKSD_0[/embedyt]