लखनऊ। कभी लखनऊ की स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के स्कूटरों का भारत की सड़कों पर राज होता था। आज आधिकारिक रूप से कंपनी बंद होने जा रही है।
कभी सड़कों पर लम्ब्रेटा और विजय सुपर जैसे लोकप्रिय स्कूटरों का जलवा होता था। इनको बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की ऑटोमोबाइल कंपनी स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड अब बेेेहद जल्द बंद होने जा रही है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कंपनी को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुुुताबिक मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने बुधवार को हुई बैठक में लखनऊ की कंपनी स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड को बंद करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि स्कूटर्स इंडिया कंपनी के पास लम्ब्रेटा, विजय सुपर और विक्रम जैसे मशहूर ब्रांड रजिस्टर हैं। कंपनी विक्रम ब्रांड के तहत कई प्रकार के तीन पहिया वाहनों को बनाती है। कंपनी को बंद करने के प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी के बाद भारी उद्योग मंत्रालय इसको बंद करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। लखनऊ के लिए इस कंपनी का बंद होना एक गौरवशाली विरासत के खत्म होने जैसा होगा।