मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत से पूरा देश सन्न है. उसके आत्महत्या के पीछे तमाम तरह की बातें सामने आ रही है, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा बॉलीवुड के नामचीन बैनर द्वारा सुशांत के बहिष्कार को लेकर हो रही है. सोशल मीडिया पर बाकायदा कैंपेन चल पड़ा है. इन सबके बीच ‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप ने फेसबुक पर अपने लंबे पोस्ट में सलमान खान परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जवाबी हमले के लिए खुला चैलेंज किया है.
https://www.facebook.com/askashyap/posts/10158865186991844
अभिनव सिंह कश्यप ने अपने पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी लड़ाई के जारी रहने की बात कही है, लेकिन इससे पहले ही पोस्ट की पहली लाइन में ही वे मामले की सरकार से विस्तृत जांच करने की मांग की है. अभिनव ने अपने पोस्ट में केवल खान परिवार की ही करतूतों का खुलासा नहीं किया है, बल्कि सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के पीछे करण जौहर की यश राज फिल्म्स टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी की भी भूमिका जांच करने की बात कहते हैं.
अभिनव अपने व्यक्तिगत अनुभवों के हवाले से बताते हैं कि बॉलीवुड की तमाम टैलेंच सर्च एजेंसी और टैलेंट मैनेजर किस तरह से नवोदित कलाकारों का करियर बल्कि उनके जीवन से खिलवाड़ करते हैं. इन तमाम टैलेंट एजेंसी और मैनेजर का एक ही मंत्र होता है, ‘हमाम में सब नंगे और जो नंगे नहीं उनको नंगा करो क्योंकि अगर एक भी पकड़ा गया तो सब पकड़े जाएंगे.’
अभिनव कहते हैं कि ये टैलेंट एजेंसी और मैनेजर नवोदित कलाकारों को इस कदर तोड़ देते हैं कि या तो वह आत्महत्या कर ले, या फिर वेश्यावृत्ति में लग जाए. वे तो पुरुष कलाकारों को भी वेश्यावृत्ति में ढकेलने की बात कहते हैं, जो बॉलीवुड के साथ-साथ कॉर्पोरेट जगत से जुड़े लोग और राजनीतिज्ञों की कामपिपासा को शांत करते हैं.
दबंग के निर्देशक बताते हैं कि उनके तमाम प्रोजेक्ट और रचनात्मक कार्यों को न केवल धक्का पहुंचाया गया, बल्कि उन्हें जान से मारने और परिवार की महिलाओं को बलात्कार करने की धमकी तक दी गई. इस तरह के लगातार धमकियों और प्रताड़ना से उनकी मानसिक स्थिति जहां खराब हुई, वहीं वर्ष 2017 में उनका परिवार भी टूट गया, पत्नी से तलाक तक हो गया.
अभिनव अपने पोस्ट के अंत में कहते हैं कि मैने तय कर लिया है कि अब मैं हार नहीं मानूंगा और तब तक लड़ूंगा, जब तक या तो वे खत्म हो जाएंगे, या मै. बस बहुत बर्दाश्त कर लिया. अब जवाबी हमला करने का समय है.