अगर आप Instagram या फेसबुक मैसेंजर के जरिए किसी से खास या प्राइवेट चैट करते हैं तो उसके लिए आप अपने Instagram पर वैनिश मोड ऑन कर लीजिए. इस खास फीचर की मदद से आपकी चैट पढ़ने के बाद तुरंत अपने आप गायब हो जाएगी. ये फीचर सेंडर और रिसीवर दोनों के लिए काम करेगा. इंस्टाग्राम का ये फीचर काफी हद तक वॉट्सऐप के डिसअपियर मैसेज फीचर की तरह ही है.

जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप के इस फीचर से भेजा गया मैसेज 7 दिनों बाद अपने आप डिलीट हो जाता है, वहीं Instagram के इस फीचर से आपके मैसे भी खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे. आइए जानते हैं इंस्टाग्राम का ये फीचर वॉट्सऐप के फीचर से कितना अलग है, और कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. Read More – नए साल से पहले विमान कंपनियों ने किराया दोगुना बढ़ाया …

क्या है Vanish Mode?

अगर Instagram चैट पर ऐसे मैसेज फोटो, वीडियो आदि भेजना चाहते हैं जो कुछ समय के बाद गायब यानी डिसअपियर हो जाएं तो इसके लिए आप Instagram के वैनिश मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. वैनिश मोड लोगों को इंस्टाग्राम चैट पर एक दूसरे को डिसअपियरिंग मैसेज, फोटो, वीडियो और भेजने की सुविधा देता है. Read more – Video : एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए Kiara Advani और Sidharth Malhotra, नए साल का जश्न मनाने निकला कपल!

ऐसे ऑन करें वैनिश मोड

  • सबसे पहले किसी भी फीचर को अपडेट करने से पहले अपने Instagram ऐप को अपडेट कर लें.
  • अब आपको वैनिश मोड ऑन करने के लिए अपने इंस्टाग्राम के मैसेंजर में जाना होगा.
  • अब जिस व्यक्टि की चैट को आप वैनिश मोड में डालना चाहते हैं उस चैट के निचले हिस्से से स्वाइप-अप करें और उसे थोड़ी देर होल्ड रखें.
  • अब आपको दिखेगा कि वैनिश मोड ऑन हो गया है. ये फीचर दोनों यूजर्स यानि सेंडर और रिसीवर दोनों के लिए काम करेगा.
  • वैनिश मोड ऑन होने के बाद आपके मैसेज पढ़ने या भेजने के बाद, आपके चैट बंद करते ही मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे.
  • आप चाहें तो वैनिश मोड को कभी भी बंद कर सकते हैं इसके लिए आपको एक और बार स्वाइप अप करना होगा और वैनिश मोड ऑफ हो जाएगा.
  • साथ ही चैट विंडो बंद करने पर भी वैनिश मोड ऑफ हो जाता है.