नई दिल्ली. किस्मत के बारें में कुछ कह नही सकते है, कब किस्मत पलट जाती किसी को मालूम भी नही चलता है. वही हम बात करे बॉलीवुड स्टार्स की किस्मत की तो इन स्टार्स की किस्मत के बारे में भी कुछ कह नही सकते. किस्मत पलटते ही कब कौन एक्टर स्टार बन जाए और किस्मत पलटते ही कब कौन स्टार्स अँधेरे में आ जाएँ कुछ नही कह सकते है.
ऐसे ही हम आज आपको उत्तर प्रदेश के एक लड़की के बारे में बताने जा रहे है. जिसकी किस्मत पल भर में बदल गई और वह लड़की देखते ही देखते एक फैमस एक्ट्रेस बन गई. जी हाँ! दरअसल हम बात कर रहे है. यूपी के जौनपुर की रहने वाली चांदनी सिंह की जो इन दिनों भोजपुरी निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद बन चुकी हैं.
यूट्यूब पर चांदनी के जलवे इतने हैं कि उनके वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं. हाल ही में वह निर्माता अरविन्द चौबे की फिल्म में अभिनय करती नज़र आएंगी. इस फिल्म का नाम ‘मैं नागिन तू सपेरा’ है जिसमें उनके अपोसिट अरविन्द अकेला कल्लू को कास्ट किया गया है.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी इस आगामी मूवी के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. ‘डोली में गोली मारदेब’, ‘चोंए चोंए’ उनकी बेहतरीन एलबम्स में से एक हैं. इसी के साथ-साथ वह अपनी नई एल्बम ‘खोद देव ढोढ़ी पिचकारी से’ के कारण ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं. चांदनी ने बताया कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती को अपना आइडल मानती हैं.
अपने म्यूजिक करियर के बारे में बात करते हुए चांदनी ने बताया कि वह किसी काम से पटना गई हुई थी, जहां आदिशक्ती म्युजिक कंपनी के एक एल्बम की शूटिंग चल रही थी. कंपनी में काम कर रहे मनोज जी ने पूछा कि, क्या तुम एक्टिंग करना चाहोगी. चांदनी कुछ जवाब देती उसे पहले ही उनकी फ्रेंड्स ने हाँ कह दिया. और बस तबसे उनकी एंट्री भोजपुरी इंडस्ट्री में हो गयी. कई फेमस एलबम्स देने के बाद अब उन्हें फिल्मों के भी ऑफर आने लगे हैं.