दिल्ली. ब्रिटेन में दूसरे आइंस्टाइन ने जन्म ले लिया है, अगर ऐसा कहा जाए तो भी गलत नहीं होगा क्यूंकि ब्रिटेन में १२ साल की एक लड़की ने आईक्यू में आइंस्टाइन को भी पछाड़ दिया है।
इस लड़की का नाम निकोल वार है, जिसने आईक्यू टेस्ट में १६२ स्कोर किया है, जो की आइंस्टाइन और स्टीफेन हॉकिंग से भी ज्यादा है। इसेक्स के हार्लो में रहनेवाली निकोल वार ने आईक्यू टेस्ट में १६२ स्कोर किया है और इसी के साथ वह दुनिया के टॉप १० लोगों में नंबर १ पर आ गई है।
आपको ये भी बता दे कि इसी के साथ यह लड़की स्टीफेन हॉकिंग, माइक्रोसॉफ्ट बिल गेट्स और आइंसटीन से भी अधिक आईक्यू स्कोर कर चुकी है। इन तीनो दिग्गजों का आईक्यू १६० माना जाता है।
इसपर निकोल का कहना है कि,’मुझे यकीन ही नहीं हुआ की मैंने इतना अधिक स्कोर किया है। जब मुझे पता चला तो मैं खुद ही हैरान रह गई। पर मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है।’