रवि, दतिया। मध्य प्रदेश में सरकार ने कैदियों की पैरोल अवधि को एक महीना और बढ़ा दिया है। कैदी अब 60 दिन की बजाय 90 दिन अपने घर में रह सकेंगे। दतिया पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश की जेलों से 4500 कैदियों को 60 दिन की पैरोल पर छोड़ा गया था। कोरोना भले ही प्रदेश में अंतिम चरण में है लेकिन बाहर से आने वाले लोग जेल में अन्य कैदियों को संक्रमित न कर दें। इसके मद्देनजर सरकार ने तय किया है कि जिनकी पैरोल 60 दिन की थी उनकी पैरोल की अवधि बढ़ाकर 90 दिन कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें ः एमपी में तीसरी लहर की तैयारी शुरु, सरकार ने 1 लाख रेमडेसिविर के दिये ऑर्डर

गृह मंत्री ने बताया किजेल के अंदर सभी कैदियों का आरटीपीसीआर टेस्ट करने के निर्देश दिया गया है। जेल में 18 हजार कैदियों का टीकाकरण किया जा चुका है। जेल में अभी तक 100 से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगाया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें ः जूडा ने CM से मिलने का मांगा समय, बातचीत विफल होने पर यह रहेगा अंतिम विकल्प

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें