दिल्ली. आईपीएल अपने अंतिम चरण में पहुंचने वाला है. वहीं, आज IPL के दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा और दूसरे मुकाबले में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के सामने राजस्थान रॉयल्स होगी. आज के मैच के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

ऐसा करने वाले पहले कप्तान बनेंगे धोनी

इस टुर्नामेंट में जैसे ही आज MS Dhoni चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करेंगे और वह ऐसे इकलौते कप्तान होंगे जो आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैचों में कप्तानी करेंगे. धोनी का बतौर कप्तान आज चेन्नई के लिए 200वां मुकाबला होगा. यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2021 : KKR के खिलाफ मिली जीत से खुश केएल राहुल, कहा- पिछले मैचों से मिली सीख…

धोनी का आईपीएल में रिकॉर्ड 

बता दें कि MS Dhoni ने आईपीएल में अभी तक चेन्नई के लिए 199 मैचों में कप्तानी किया है. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने अब तक 119 मुकाबले जीता है, जबकि 79 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है. चेन्नई ने अभी तक खेले गए 11 मुकाबलों में 9 जीत के साथ 18 अंक हासिल किए हैं.

इसे भी पढ़ें – जनवरी में शादी करने वाली हैं Mouni Roy! एक्ट्रेस के कजिन ने किया खुलासा …

इस सूची में और भी भारतीय खिलाड़ी शामिल

आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबलों में कप्तानी के मामले में MS Dhoni के बाद विराट कोहली का नाम आता है. विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 136 मैचों में कप्तानी किया है. इसके बाद गौतम गंभीर का नाम आता है जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए कुल मिलाकर 129 मैचों में कप्तानी की है. चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 126 मुकाबलों में कप्तानी की है.