हेमंत शर्मा, रायपुर. योग गुरु बाबा रामदेव अपने एक दिन के प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अग्निवेश से मारपीट निंदनीय है. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं अग्निवेश से कई मामलों में सहमत नहीं रहता हूं,लेकिन किसी से मारपीट किया जाना गलत है.

इस दौरान उन्होंने बढ़ते रेप के मामलों को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि भारत की छवि रेपिस्ट और करप्ट कंट्री की बन रही है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. योगगुरु ने कहा कि रेप की घटनाओं पर विराम लगना चाहिए.

बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ मंगलवार को मारपीट की घटना सामने आई थी. जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा और उससे जुड़े संगठनों के लोगों ने उस समय मारपीट की जब वह पहड़िया समुदाय के लोगों के अधिकारों के बारे में बात करने लिट्टीपाड़ा जा रहे थे. इसके अलावा कठुआ, मंदसौर में हुए बच्चियों के साथ अनाचार के मामलों ने पूरे देश को चिंता मे डाल रखा है. जिस पर आज योग गुरु ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है.गौरतलब है कि बाबा रामदेव एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने रायपुर पहुंचे हुए हैं.