दिल्ली। इन दिनों देश में राजस्थान के कोटा जिले का एक अस्पताल चर्चा में है। इस अस्पताल में अब तक सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान के कोटा जिले में स्थित जेके लोन अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन दिनों में इस अस्पताल में दस बच्चों की मौत हो चुकी है। जिसके साथ मरने वाले बच्चों का आंकड़ा बढ़कर सौ तक पहुंच गया है।

दरअसल में इस अस्पताल में बच्चों की ताबड़तोड़ मौत के बाद काफी बवाल मचा था। सांसदों की एक टीम ने यहां का दौरा किया था। जिसमें उन्हे अस्पताल में काफी खामियां मिली थी। इसके बाद भी उन्हें दुरुस्त नहीं किया गया। जिसके चलते बच्चों के लिए ये अस्पताल कब्रगाह बन गया। लोगों में इसे लेकर काफी गुस्सा है।