चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। भिलाई के जुनवानी स्थित हाईटेक सुपर स्पेशलिटी के खिलाफ भिलाई नगर निगम बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. नगर निगम द्वारा हाईटेक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की संपत्ति कुर्क करने जा रहा है. इस अस्पताल के ऊपर संपत्ति कर सहित विभिन्न करों के लगभग 60 लाख रुपये बकाया है. जिसकी वसूली करने के लिए अब निगम 29 मई को कुर्की की कार्रवाई करेगा.

हाईटेक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पूर्व में बीएसआर अपोलो अस्पताल के नाम से जुनवानी में संचालित हो रहा था. जिसके ऊपर साल  2014-15 से 2018-19 तक कि बकाया राशि 57,70,252 रुपये है, जिसके लिए 20 जून 2019 व 30 नवंबर 2019 को निगम ने बकाया राशि जमा करने के लिए नगर निगम ने नोटिस दिया था. नोटिस के अनुसार संपत्ति कर वर्ष 2014-15 से 2018-19 की राशि 4371119, शिक्षाकर वर्ष 2014-15 से 2018-19 की राशि 437112, समेकितकर वर्ष 2014-15 से 2018-19 की राशि 3000, अधिभार वर्ष 2014-15 से 2018-19 की राशि 866021, शास्ति अधिरोपित 3000 तथा ठोस अपशिष्ट उपयोगकर्ता शुल्क 90000 कुल योग 5770252 की राशि को जमा करने के लिए बीएसआर अपोलो हॉस्पिटल एमके खंडूजा अपोलो हॉस्पिटल जुनवानी भिलाई को नोटिस दिया गया था.

नगर निगम के अनुसार अपोलो बीएसआर अस्पताल जुनवानी के द्वारा कुछ ही राशि जमा की गई है और शेष राशि के लिए समय मांगा गया था, जिसकी मियाद समाप्त होने के बाद निगम के राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा कई दफा राशि जमा करने के लिए संपर्क किया गया परंतु प्रबंधन द्वारा राशि देने के लिए टालमटोल किया गया.

अब नगर निगम ने बीएसआर अपोलो जो कि हाईटेक सुपर स्पेशलिटी के नाम से संचालित है की संपत्ति को 29 जून को कुर्की करने का फैसला लिया है. इस कार्रवाई के लिए आयुक्त के द्वारा ने टीम का गठन किया गया है, जिसमें जोन आयुक्त, सहायक अभियंता, उप अभियंता, राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक , जनसंपर्क अधिकारी के अलावा कुछ अन्य लोग शामिल हैं.

गौरतलब है कि इसके पहले हाईटेक अस्पताल उस वक्त सुर्खियों में आया था जब सप्ताह भर पहले अस्पताल प्रबंधन पर एक पीड़ित परिवार ने अपने परिजन की मौत के बाद भी शव को वेंटिलेटर पर रखकर पैसे उगाही करे का आरोप लगाया था. मामले में सीएमएचओ दुर्ग ने एक जांच टीम गठित की थी.