मटर की खेती के लिए अक्टूबर-नवंबर माह का समय उपयुक्त होता है. इस खेती में बीज अंकुरण के लिए औसत 22 डिग्री सेल्सियस की जरूरत होती है, वहीं अच्छे विकास के लिए 10 से 18 डिग्री सेल्सियस तापमान बेहतर होता है. काशी शक्ति मटर किस्म की औसत उत्पादन क्षमता लगभग 130 से 150 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. इसलिए आप एक सीजन में इसकी फसल से लगभग 3 से 4 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं. जिससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलती है.

मटर की यह उन्नत्त किस्म देगी प्रति हेक्टेयर 130 से 150 क्विंटल तक की उपज, कम लागत में बना देंगी आपको लखपति. आप भी अगर काफी समय से सोच रहे हैं कि ऐसी कौन सी फसल उगाई जाए जिसमें निवेश भी कम हो और अच्छी आमदनी भी हो. आपको बता दे देश के कई राज्यों में मटर की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. यहां के किसान बड़े पैमाने पर मटर की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं. Read More – National Boyfriend Day : आज के दिन ऐसे जताएं अपने बॉयफ्रेंड पर प्यार, इन 5 तरीकों से फील कराएं उन्हें स्पेशल …

अगर आप भी मटर की खेती से अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको मटर की कुछ अधिक उत्पादन देने वाली एक खास किस्म के बारे में जानकारी दे रहे है. जो साधारण किस्मों के मुकाबले 50 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है. साथ ही यह 155 किस्म प्रति हेक्टेयर 150 क्विंटल तक पैदावार देने में समक्ष है. Read More – Sridevi की मौत के 5 साल बाद बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा – उनकी मौत नेचुरल नहीं थी …

बता दें कि काशी अगेती मटर की एक अगेती प्रजाति है जो बहुत कम समय में उपज देती है. यह बहुत जल्दी तैयार हो जाता है. मटर की इस किस्म की खेती उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों की जलवायु में की जाती है. इस किस्म के फल सीधे और गहरे हरे रंग के होते हैं. इस किस्म की बुवाई के 50-55 दिनों के बाद उपज शुरू हो जाती है. इस किस्म की औसत उपज 100 से 120 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक देखने को मिलती है.