रायपुर। ये भारत औरंगजेब का नहीं, सिखों के गुरुओं का है. यही वो लालकिला है, इसी लालकिला से पीएम जय जयकार कर रहे हैं. गुरू तेग बहादुर का काम उजागर कर रहे हैं. हमारे सारे सिख यह निश्चित करें, और सभी पीएम मोदी को मतदान करें. हम सब मोदी जी के परिवार हैं, और मोदी जी हमारे परिवार हैं. यह बात बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कही. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़-ओडिशा : सुसाइड के 21 दिन बाद आज नीचे उतारी गई एक साथ लटकी प्रेमी युगल की लाश…

भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में छत्तीसगढ़ के मतदाता, खासतौर से सिख मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए रायपुर पहुंचे मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने पंजाबी समाज और सिख समाज से वार्ता रखी है.
100 फीसदी वोट डालें, उसके लिए हम प्रयासरत हैं. जिस तरह से सिख कौम के लिए मोदी जी ने जो काम किए है
वो सद्भाव के समान है.

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री साय का 11 में से 11 सीटों पर जीत का दावा, कहा- भाजपा के पक्ष में है अच्छा माहौल…

सिरसा ने 1994 के दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने 8 हजार सिखों को मारने काम किया. ट्रेन से निकलवा कर मरवा दिया. बच्चों को जलवा दिया. कमलनाथ जैसे लोग, जिनको कांग्रेस अपने साथ में बिठाती थी, उनको जेल में डालने का काम बीजेपी ने किया है. हमारे सिख आज कभी भी दर्शन करने जा सकता है. पीएम में औरंगजेब जैसी सड़कों का नाम खत्म किया है.

इसे भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: फाइनल में पहुंचेंगी ये 2 टीमें, सौरव गांगुली ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

उन्होंने कहा कि पंजाब में हम छोटे भाई के तरह चुनाव लड़ते थे. अकाली दल वहां बड़े दल के रूप में काम करता है. आम आदमी पार्टी वहां है. आज हम अकेले वहां पार्टी है. वहां सिटिंग मेंबर हमारे साथ आ गए है. पंजाब में इस बार 13 सीटों में अधिकांश सीट जीतेंगे, और हमारे पास रहेगी. हरियाणा के अंदर बहुत छोटी सी पार्टी है. 2027 में पंजाब में हमारा मुख्यमंत्री होगा. भारतीय जनता पार्टी का मकसद सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि लोगों का विकास करना है. भारतीय जनता पार्टी से देश की जनता से कितना खुश है.