स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के गेंदबाजों की बात की जाती है तो हमारे जहन में कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा जैसे दिग्गजों का नाम याद आता है. लेकिन अब इस लिस्ट में एक और भारतीय दिग्गज गेंदबाज शामिल हो गया है. हम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बात कर रहे हैं. जिन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 विकेट लेने के आकड़े को छुआ है.

टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. शमी ने करियर के 55वें टेस्ट में शमी ने 200 विकेट की माइलस्टोन तक पहुंच गए.

सेंचुरियन में मोहम्मद शमी ने 44 रन देकर 5 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 197 रनों पर ही रोक दिया. शमी ने मर्करम, पीटरसन, बावुमा, मुल्डर और रबाडा को आउट किया.

इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 200 विकेटों के आंकड़े तक पहुंचने तक एक पारी में 6 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले 200 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाजों में कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा के नाम शामिल हैं.

तेज गेंदबाज और स्पिनर्स को मिलाकर अब तक कुल 11 भारतीय गेंदबाजों ने 200 विकेट हासिल किए हैं.

कपिल देव ने 200 विकेटों की माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 50 टेस्ट लिए थे. वहीं जवागल श्रीनाथ ने 54 टेस्ट मैचों में 200 विकेट हासिल किए थे. भारतीय गेंदबाजों में सबसे कम 37 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम हैं.