स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना इन दिनों अपने शानदार फॉर्म में चल रही हैं, और इंग्लैंड में उनका जलवा जारी है। इंग्लैंड में स्मृति मंधाना इन दिनों कमाल की बल्लेबाजी कर रही हैं, अभी हाल ही में टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की, और अब शतक भी ठोक दिया, अपने इस शानदार फॉर्म को लेकर स्मृति मंधाना इन दिनों सुर्खियों में हैं।
टी-20 में स्मृति मंधाना का शतक
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इन दिनों इंग्लैंड में महिला क्रिकेट सुपर लीग का आयोजन कर रहा है, जिसमें वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से भारत की स्मृति मंधाना भी खेल रही हैं, जहां उन्होंने लंकाशायर थंडर के खिलाफ खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में शतकीय पारी खेल दी, लंकाशायर थंडर के खिलाफ स्मृति मंधाना ने 61 गेंद में 102 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 4 सिक्सर उड़ाए।
मिताली राज भी लगा चुकी हैं शतक
स्मृति मंधाना टी-20 क्रिकेट में अपने इस शतक के साथ ही ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं। मंधाना से पहले साल 2017 में रेलवे के लिए खेलते हुए मिताली राज ने 100 रन की पारी खेली थी।
टी-20 में अर्धशतक का भी बनाया रिकॉर्ड
अभी हाल ही में इसी क्रिकेट सुपर लीग में स्मृति मंधाना ने इसी टीम की ओर से खेलते हुए 18 गेंद में ही अर्धशतक जमा दिया था, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन की बराबरी की, सोफी डिवाइन ने साल 2005 में भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में इतनी ही गेंदों मं अर्धशतक लगाया था।