नीलमराज शर्मा, पन्ना। ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है, यह कहावत हाथ ठेला चलाने वाले एक गरीब व्यक्ति पर चरितार्थ हुई है। जी हां उसके हाथ बेशकीमती हीरा लगा जिससे उसकी किस्मत चमक गई।

जानकारी के अनुसार एमपी के पन्ना शहर में हाथ ठेला चलाने वाले एक पल्लेदार की किस्मत उस समय बदल गई जब उसे राह चलते ही बेशकीमती लाखों का हीरा मिल गया।

पन्ना हीरों की धरती के नाम से विख्यात है यहां की धारा कब किसकी किस्मत चमका दें इसका किसी को पता नहीं है। ऐसा ही मामला पन्ना में फिर एक बार देखने को मिला जहां पल्लेदारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले एक गरीब मजदूर को रक्षाबंधन के दिन माता के मंदिर से लौटते समय जमीन पर पड़ा हुआ चमचमाता हीरा मिला। पहले तो वह उस हीरे को कांच का टुकड़ा समझ कर अपने घर ले आया और घर में रखकर अपनी ससुराल चला गया। जब वापस लौटा तो आसपास के लोगों को उसने वह हीरा दिखाया जिसके बाद पता चला कि यह तो एक जेम्स क्वालिटी का हीरा है, जिससे मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तत्काल ही मजदूर ने हीरा कार्यालय में जाकर उस हीरे को जमा किया। हीरे का वजन 2.83 कैरेट का है। हीरे की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है।

रोज कमाकर रोज खाने वाले नंदीलाल मंदिर से दर्शन करके लौट रहा था तभी उसे रास्ते में एक चमकती हुई चीज मिली। जिसे उसने कांच का सुंदर टुकड़ा समझकर रख लिया। लेकिन जब उस टुकड़े को उसने कुछ लोगों को दिखाया तब पता चला कि वह कांच नहीं बेशकीमती हीरा है, जिसकी कीमत लाखों रुपए में है। हीरा पन्ना के जिला हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है जहां पर नीलामी के बाद इस व्यक्ति को पैसे मिलेंगे और वह अपनी रोजी-रोटी और भी अच्छे से चला सकेगा।

Read More: गणेश चतुर्थी विशेषः गंगा जी की मिट्टी और कोलकाता की रंग से तैयार प्रतिमा महाकाल मंदिर में होगी स्थापित, 50 साल पुराने मूर्तिकार दे रहे इको फ्रेंडली गणेश को अंतिम रूप

मजदूर नंदी लाल रजक का कहना है कि उस पर माता रानी की कृपा हुई है। वह पल्लेदारी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता है। उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं जो मजदूरी का काम करते हैं। अब वह हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से अपना घर बनवाएगा और बच्चों को रोजगार के लिए व्यवसाय करवाएगा।

भ्रष्ट RTO पर पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत का गंभीर आरोप: बोले- लंबे समय से कर रहा था अवैध वसूली, कार्रवाई से पहले कई दस्तावेज किए गायब, उससे परेशान होकर 4 लोग कर चुके हैं आत्महत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus